109.The Disbelievers

  1. (हे नबी!) कह दोः हे काफ़िरो
  2. मैं उन (मूर्तियों) को नहीं पूजता, जिन्हें तुम पूजते हो।
  3. और न तुम उसे पूजते हो, जिसे मैं पूजता हूँ।
  4. और न मैं उसे पूजूँगा, जिसे तुम पूजते हो।
  5. और न तुम उसे पूजोगे, जिसे मैं पूजता हूँ।
  6. तुम्हारे लिए तम्हारा धर्म तथा मेरे लिए मेरा धर्म है।